hindustan samaj gwalior. ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब मुंह पर साफ़ी लपेटे आए आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने एक घर पर कई राउंड फायरिंग की। पता चला है कि हार्वेस्टर संचालक सौरभ तोमर और संजीव गुर्जर में वर्चस्व को लेकर दुश्मनी चल रही है ।पूर्व में इन लोगों में भिंड के गोहद में भी झगड़ा हुआ था किसी तरह वहां बड़े बुजुर्गों ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करा दिया था। लेकिन बाद में यह झगड़ा उस समय बढ़ गया जब संजीव गुर्जर और उसके साथियों ने सौरव तोमर के सूर्य विहार कॉलोनी स्थित आवास पर देर शाम फायरिंग की और वहां खड़ी सौरभ तोमर की स्कॉर्पियो कार में भी तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में संजीव गुर्जर अजय यादव सहित उनके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवा और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मुंह पर साफ़ी लपेटे आए आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने एक घर पर कई राउंड फायरिंग की
