एडिलेट।एजेंसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि अनुभवी बैटर केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन चुका है। एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन ऋषभ पंत ने क्रीज पर उतरते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। उन्होंने कुछ ऐसे शॉट लगाए, जिसे देखकर लगा कि उनकी टीम मैच में मजबूत स्थिति में है और विपक्षी टीम पर हावी है।
ऋषभ पंत ने 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेला और गेंद को चौके के लिए मारने के बाद खुद क्रीज के अंदर ही गिर गए। पंत ने क्रीज पर उतरते ही पहली गेंद पर चौका भी जड़ा था। बोलैंड ने लेंथ गेंद डाली थी, जिस पर पंत ने दाएं हाथ के बल्लेबाजी की तरह हुक शॉट खेला, जोकि स्लिप के ऊपर से होते हुए बाउंड्री तक गया। जहां एक तरफ लगातार अंतराल पर विकेट गिर रहे हों, वहा इस तरह के शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया।
