घटिया निर्माण से उबाल: नई मंडी व्यापारी भड़के, आंदोलन की चेतावनी

वसीम सैफी
जहाँगीराबाद-नई मंडी क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण कार्य में हो रही कथित अनियमितताओं को लेकर व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा है। लगभग 3 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से चल रहे नवीन मंडी विकास कार्यों में घटिया सामग्री के प्रयोग और लापरवाही के आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
व्यापारियों का कहना है कि निर्माण में घटिया सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है, जबकी पुलिया के सहारे भराव में मोटे-मोटे पत्थर लगाए जा रहे हैं, जिससे सड़कें पुलिया बेहद खराब गुणवत्ता की बन रही हैं। हालात यह हैं कि एक ही स्थान पर बनी स्लिप मात्र एक महीने के भीतर तीन बार टूट चुकी है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कच्चा आढ़ती संघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह लोधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि निर्माण कार्य में अनियमितताएं जारी रहीं तो व्यापारी ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि घटिया निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, इस संबंध में
मंडी सचिव अनिल चौधरी ने बताया कि ठेकेदार को निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सख्त हिदायत दे दी गई है और कार्यों की निगरानी की जा रही है।
इस मौके पर व्यापारियों में रॉबिन, राघव, राजू , संजू , पवन,मोनू गिरि, बंटी, प्रदीप सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *