*अर्ह तिथि 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं से फॉर्म-6 भरवाकर जमा कराने में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका- जिलाधिकारी।*
*जनपद की मतदाता सूची को अद्यावधिक, शुद्ध बनाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता-अंजनी कुमार।
रामबाबू रघुवंशी ब्यूरो दैनिक हिंदुस्तान समाज मैनपुरी
मैनपुरी 14 जनवरी, जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है, मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल दि. 06 जनवरी को प्रकाशित हो चुका है, ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपने दावे-आपत्ति दि. 06 फरवरी तक जमा कर सकते हैं, 27 फरवरी तक प्राप्त दावे-आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, दि. 03 मार्च को निर्वाचक नामावली के प्रकाशन की अनुमति निर्वाचन आयोग से प्राप्त की जाएगी, दि. 06 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होने जन-प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि अर्ह तिथि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं से फार्म-6 भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जनपद की मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यावधिक बनाना है, मतदाता सूची तभी अद्यावधिक होगी जब उसमें किसी पात्र मतदाता का नाम शामिल होने से वंचित न रहे, किसी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो, इसी पर फोकस कर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दि. 06 जनवरी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों, निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पर किया जा चुका है, ऐसे पात्र नागरिक जो अर्हता तिथि 01-01-2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे अथवा कर चुके है, ऐसे पात्र नागरिक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु आलेख्य प्रकाशन अवधि दि. 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक बूथ लेवल अधिकारी को कार्य अवधि में निर्धारित फार्म 6, 6ए, 7, 8 भरकर प्राप्त करा सकते हैं, इसके अतिरिक्त ऑनलाइन फार्म nvsp portal] ceouttarpradesh-nic-in] voters.eci.gov.in सबमिट कर सकते हैं। उन्होने बताया कि दि. 18 जनवरी को बूथ लेवल अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली पढ़ी जायेगी, इस अवसर पर सम्बन्धित क्षेत्र के पार्षद, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, बूथ लेवल एजेण्ट, स्थानीय प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनश्चित करायी जायेगी, ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु अपने निकटतम मतदेय स्थल पर पहुँचकर फार्म-6 निःशुल्क प्राप्त कर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नम्बर, आयु प्रमाण-पत्र, निवास का पता एवं परिवार के किसी सदस्य का इपिक, मतदाता फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति सहित संबंधित बी.एल.ओ., निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं, जो मतदाता स्थाई रूप से अन्यत्र चले गए हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है, का फार्म-7 भरा जाएगा, जो मतदाता किसी प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं, वह फार्म-8 भरकर साक्ष्य सहित सम्बन्धित मतदेय स्थल पर नियुक्त बी.एल.ओ. अथवा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सके हैं। उन्होने बताया कि जनपद में वर्तमान में विधान सभा 107-मैनपुरी में 257 मतदान केन्द्र एवं 434 मतदेय स्थल, विधान सभा 108-भोगांव में 331 मतदान केन्द्र एवं 448 मतदेय स्थल, विधान सभा 109-किशनी में 331 मतदान केन्द्र एवं 423 मतदेय स्थल एवं विधान सभा 110-करहल में 354 मतदान केन्द्र एवं 503 मतदेय स्थल अवस्थित हैं, इस प्रकार जनपद की 04 विधान सभाओं मंे कुल 1273 मतदान केन्द्र एवं 1808 मतदेय स्थल अवस्थित है।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलता आनन्द के अलावा जिलाध्यक्ष कॉग्रेस गोपाल कुलश्रेष्ठ, भारतीय जनता पार्टी से विशाल बाल्मिकी, अरूण कुमार सिंह, सपा से राम नारायण बाथम, राजू चौधरी, मोहकम सिंह, सुरेश चन्द्र, शैलेश कुमार, सी.पी.आई.एम. से यतेन्द्र यादव एड., अपना दल एस. से अनुज कुमार पाल, बसपा से डा. अवनीश शाक्य, दुर्गेश चन्द्र, कॉग्रेस से नवीन शर्मा, आम आदमी पार्टी से संतोष कुमार श्रीवास्तव, निर्वाचन कार्यालय से सुनील मिश्रा, अजय अम्बेश आदि उपस्थित रहे।
