राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित*

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

*मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी*

मैनपुरी। आज दिनांक 13 जनवरी को डॉ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, औडन्य पडरिया में जनपद नोडल अधिकारी/ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) एस० पी०सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा प्रभारी, डॉ० प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01/01/2026 से 31/01/2026 तक) के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा प्रभारी डाॅ० प्रमोद कुमार ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारीगण , छात्र- छात्राओं एवं एन एस एस के स्वयंसेवियो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ० उदय प्रताप सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं को यातायात के नियमों के पालन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनना चाहिए, साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेल्मेट पहनना चाहिए।एन० एस० एस० के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ० जय प्रकाश यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर हम अपना व दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं, सभी जागरूक हो अन्य को जागरूक करें। डाॅ० गीता देवी ने कहा कि सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। घायल व्यक्तियों के लिए गोल्डन आवर का अत्यधिक महत्व है, इस दौरान इलाज होने से जिन्दगी बचायी जा सकती है। इस अवसर पर डाॅ० उदय प्रताप सिंह,डाॅ०जय प्रकाश यादव, डाॅ०गीता देवी, वरिष्ठ सहायक विजेंद्र कुमार, शालिनी सिंह, छात्र छात्राएँ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *