हिंदुस्तान समाज आगरा – भारतीय हिन्दू महासभा ने आगरा के शीतला रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में आरती संग्रह पुस्तिका का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मन्दिर के महंत श्री ब्रह्मप्रकाश गौर जी को साफा पहनाकर सम्मानित किया।भारतीय हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को करीब 450 आरती संग्रह पुस्तिका वितरित कीl भारतीय हिन्दू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोहली ने कहा कि हमारा ये अभियान आगरा शहर के समस्त मंदिर में,हर एक घर में,हर एक प्रतिष्ठानों में किया जाएगा ताकि हिंदू एवं सनातन धर्म के प्रति और आस्था एवं विश्वास बड़े।अभियान के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोहली,कुमार पुष्कर,कुमार सुंदरम,राकेश चौधरी,आर्यवीर कोहली,राहुल कोहली,सोनू कुशवाह,राधिका कोहली,अभय, सुनील,नाथू राम,विकास,अमित आदि उपस्थित रहे l
भारतीय हिन्दू महासभा ने आरती संग्रह पुस्तिका का वितरण किया
