*बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण हेतु छात्राओं ने ली शपथ
*मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी*
मैनपुरी। आज संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा द्वारा बाल विवाह मुक्त, भारत अभियान कार्यक्रम के तहत एस. बी. आर
एल. एकेडमी मैनपुरी में बालिकाओं एवं महिलाओं को बाल विवाह मुक्त भारत के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं और बालकों को बताया गया कि यदि आपके आस पास कोई भी 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह होता है व 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह होता है तो वह बाल विवाह कि श्रेणी में आता है, यदि ऐसा आपके आसपास हो रहा है तो इसकी सूचना तत्काल 181 महिला हेल्पलाइन नंबर और 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन व 112 नम्बर पर सूचित करें साथ ही साइबर क्राइम के भी बारे में जानकारी दी गई। उन सभी को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा ने बालिकाओं को सभी हेल्पलाइन नंबर181,112,1090,1098,102,108 व 1076 ,महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। और बताया कि अगर आपके आसपास ऐसी घटना होती है तो वह इसकी सूचना उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर को दे सकते है, तथा प्रशासन को दे सकते है इस अवसर पर एस.बी.आर
एल. एकेडमी के निदेशक अनुपम गुप्ता, प्रधानाचार्य स्तुति गुप्ता,अतुल जैन, रेनू गुप्ता, आदेश तिवारी, पंकज गुप्ता, घनश्याम, श्याम सुंदर,जितेंद्र, दर्शना, सुधा सक्सेना,गुंजन, शशी प्रभा, शालिनी कुलश्रेष्ठ,नसीम,गार्गी, लक्की आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। In
