आगे ट्रक को ब्रेक लेने से पीछे चल रहे टेलर जा घुसा ड्राइवर गंभीर हुआ घाय
रामबाबू रघुवंशी ब्यूरो दैनिक हिंदुस्तान समाज मैनपुरी
बेवर/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के एन एच 34 बाईपास पर गुरुवार सुबह एक खड़े ट्रक से ट्रेलर जा टकराया। घटना में ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन को काटकर कड़ी मशक्कत कर हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला। चालक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। मामले के अनुसार ट्रेलर ट्रक संख्या एच आर 58 ई 4140 को लेकर चालक सत्येंद्र पुत्र रतन सिंह निवासी गुलाउदीद थाना कपूरपुर जिला हापुड कानपुर से अलीगढ़ की ओर जा रहा था। एन एच 34 बाईपास पर विद्यादेश कोल्ड स्टोर के सामने सड़क पर अचानक आगे चल रहे ट्रक द्वारा ब्रेक लेने पर ट्रेलर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। घटना में सत्येंद्र 45 वर्ष केबिन में फंस गया। जिसे केबिन को काटकर बाहर निकाला जा सका। घटना में सत्येंद्र की दोनों टांगें टूट गई हैं। आनन फानन में सी एच सी बेवर लाया गया जहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। गुरुवार को घने कोहरे के चलते हुई घटना में लगभग 1 घंटे तक हाईवे की एक साइड जाम से प्रभावित रही। पुलिस ने ट्रेलर वह ट्रक को साइड करा कर रास्ता सुचारु कराया।
