*जनपद के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं, सिर्फ मंच उपलब्ध कराने से इनकी प्रतिभा में आयेगा निखार-जिलाधिकारी।
आप
*रामबाबू रघुवंशी ब्यूरो चीफ मैनपुरी*
मैनपुरी 14 जनवरी,उत्तर प्रदेश संस्कृति उत्सव पर हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अंतर्गत एस.बी.आर.एल. एकेडमी में आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृति उत्सव के अंतर्गत आयोजित एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, वादन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक उत्सव में विभिन्न विधाओं में मोहक प्रस्तुति देने वाले युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं, इन्हें मंच उपलब्ध कराकर इनकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है, आज जिन युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं, वह प्रशंसनीय हैं। उन्होने कहा कि सांस्कृतिक उत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराकर उन्हें भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में काफी हुनर है लेकिन संसाधनों के अभाव, सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर नहीं मिल पाता, ऐसे सभी कलाकारों, बच्चों के लिए जनपद की प्रत्येक तहसील में मंच मुहैया कराने का कार्य सांस्कृतिक उत्सव के दौरान हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, उन्हीं प्रतिभाओं में से चयनित कलाकारों को आज जनपद स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है, जनपद स्तर पर चयनित कलाकार मंडल स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे, मंडल स्तर से चयनित कलाकारों को प्रदेश मुख्यालय पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के तहत प्रत्येक ब्लॉक, तहसील में कार्यक्रम आयोजित कराकर विभिन्न विधाओं के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर जिलास्तर पर प्रदान किया गया, नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, एकल वादन, समूह गायन, समूह वादन आदि विधाओं में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि जनपद के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं, यहां के युवाओं ने हर क्षेत्र मंे अपना नाम रोशन किया है, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं ने समय-समय पर मोहक प्रस्तुति दी है।
जूनियर वर्ग के एकल नृत्य में अंशिका को प्रथम, वंशिका को द्वितीय, इशिका शाक्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि सीनियर वर्ग के एकल गायन मे सोम्यता शाक्य को प्रथम, गारगी को द्वितीय, करन को तृतीय, जूनियर वर्ग गायन में माधुरी को प्रथम, क्रष्टि सक्सैना को द्वितीय, वैष्णवी को तृतीय, सीनियर वर्ग में आफताब अली को प्रथम, सौम्यता, नीशू को द्वितीय, अल्तमश को तृतीय, गु्रप डांस में पल्लवी एंड कम्पनी को प्रथम, दीक्षा एंड कम्पनी को द्वितीय, चंचल एंड कम्पनी को तृतीय, गु्रप गायन में अभिनव कुमार एंड कम्पनी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस दौरान पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनुपम गुप्ता के अलावा उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा, प्रधानाचार्या सुमन यादव, सुलक्षणा शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा, विद्यालय के निदेशक अनुपम गुप्ता, प्रधानाचार्य स्तुति गुप्ता, अतुल जैन, आदेश तिवारी, दर्शना, रेनू गुप्ता,शालिनी कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।
