मदर्स डे पर विशेष.. चार बेटे करोड़पति व अरबों की संपत्ति के मालिक, मां वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर

hindustan samaj आगरा – मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक मदर्स डे पर लोग अपनी मां के साथ फोटो साझा कर मां के लिए दुआएं मांग रहे है और मां के लिए बहुत ही इमोशनल शब्दो के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर एक मां जिसकी उम्र करीब 90 साल की हो चुकी हैं और उसके चार-चार बेटे हैं। जिनके पास फैक्ट्री से लेकर करोड़ों रु की संपत्ति है। और आगरा की पॉश कॉलोनी में करोड़ों की कोठियों में ऐशोआराम की लग्जरी जिंदगी गुजार है तो वही उनकी बूढी मां वृद्धा आश्रम में रहकर अपने जिंदगी के आखिरी समय को व्यतीत करने को मजबूर है उसके लिए कोठी और बंगले के छोटे से कोने में रहने के लिए भी जगह नहीं है। मदर्स डे के इस मौके पर बूढ़ी मां की स्थिति देख मदर्स डे के मायने ही बदल गए हे।
मदर्स डे के मौके पर खास मुलाकात में बूढ़ी मां ने बताया कि पिछले 2 सालों से चारो बेटो में से किसी ने भी कोई सुध नहीं ली। जबकि दो बेटों से तो करीब 10 साल से बात तक नहीं हुई। बूढ़ी मां ने आंखो में आंसु भरकर अपनी वेदना बताते हुए बताया कि कभी-कभी एक पोता आता है जो सिर्फ पांच हजार रुपये देकर चला जाता है। वो भी तब जब आगरा के जिलाधिकारी ने कहा था। वृद्ध महिला विद्या देवी का कहना है कि ऐसी औलाद भगवान किसी को न दे। शादी के बाद बेटे बदल गए है और कहते हैं कि तुमसे बदबू आती है। बहुएं भी ध्यान नहीं रखती थीं और गाली-गलौज भी करती। एक बेटी है उसने भी बुरे वक्त में मुंह फेर लिया है। रोते हुए वृद्ध महिला ने कहा कि वह अपने नाती-पोतों की शक्ल देखने के लिए तरसती रहती हैं। शरीर भी अब साथ नहीं दे रहा है। विद्या देवी अब समझ चुकी हैं कि यह वृद्धा आश्रम ही उनका घर है। इसलिए उन्होंने भी वक्त को समझते हुए समझौता कर लिया है। विद्या देवी के साथ जो महिला है वही उनका परिवार हैं। विद्या देवी कहती हैं कि मुझे यहां पर किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं,सभी का बहुत सहयोग मिलता है। यहां पर देखभाल करने वाले बहुत लोग हैं।आगरा-मथुरा रोड पर स्थित रामलाल वृद्धा आश्रम में विद्या देवी अकेली ऐसी मां नहीं हैं, जिनके साथ अपनों ने ऐसा कृत्य किया हो। यहां पर ऐसी और भी मातृत्व शक्ति मौजूद हैं जो अपनों के द्वारा दुत्कारने के बाद मजबूरन इस आश्रम को अपना आश्रय बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *