Hindustan samaj आगरा – आगरा के पॉश इलाके कमला नगर के मुख्य बाजार में स्थित एक कपड़े के शोरूम में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।आग से करीब 35 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आगरा के पॉश इलाके कमला नगर क्षेत्र में स्थित अनुभव वर्मा का डी-कोट फैशन के नाम से कपड़े का शोरूम है। बताया कि मंगलवार की सुबह जब शोरूम का कर्मचारी शोरूम खोलने पहुंचा और शोरूम का शटर उठा कर जैसे ही बिजली का स्विच ऑन किया, और तभी बड़े जोर से शॉट सर्किट हुआ। कर्मचारी कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैलती आग ने विकरालता रूप ले लिया भीषण आग को देख कर्मचारी के होश उड़ गए। और तत्काल इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी।सूचना मिलते ही शोरूम मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़िया पहुंच गई दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बामुश्किल काबू पाया। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अफरातफरी मच गई। आग पर काबू पाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली।आग से करीब 35 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
