म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, कांपी धरती

-एवा ब्रिज ढहा, बड़ी तबाही की आशंका -बांग्लादेश, चीन, लाओस, थाईलैंड और भारत में भी महसूस किए गए झटके बैंकॉक,(ईएमएस)। म्यांमार में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे भूकंप के अतितीव्र झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई, जिससे इसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली से लेकर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घरों की खिड़कियां, पंखे और ट्यूबलाइट तक हिलने लगे। दहशत में लोग घरों से बाहर आ गए। म्यांमार में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इन झटकों का असर पड़ोसी देशों बांग्लादेश, चीन, लाओस, थाईलैंड और भारत में भी महसूस किया गया। खासतौर पर बैंकॉक में भूकंप के झटकों ने तबाही मचाई। अवा ब्रिज गिरा, बैंकॉक में इमारतें जमींदोज म्यांमार के मांडले में स्थित प्रसिद्ध एवा ब्रिज इस भीषण भूकंप के कारण इरावदी नदी में गिर गया। वहीं, बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूकंप के बाद कई इमारतों में दरारें आ गईं और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। सुनामी की चेतावनी जारी भूकंप के झटकों के बाद विशेषज्ञों ने सुनामी की आशंका भी जताई है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं और लोगों से शांत रहने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *