जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बादल फटने से भयानक त्रासदी

हाईवे ब्लॉक, कई घर ढहे और तीन की मौत…
जम्मू के रामबन में फ्लैश फ्लड के बाद ऐसा है तबाही का मंजर
नई दिल्ली. agency.
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से एक भयानक त्रासदी सामने आई है. फ्लैश फ्लड्स में यहां तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. यह हादसा बगना गांव में उस समय हुआ जब लगातार हो रही बारिश और बादल फटने के कारण घर ढह गया. वहीं, भारतीय सेना और प्रशासनिक दलों ने 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. इलाके में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी लैंडस्लाइड की वजह से लगभग दर्जन भर स्थानों पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. रामबन के एसएसपी कुलबीर सिंह ने जानकारी दी कि पांच जगहों पर हाईवे बाधित है और मौसम में सुधार होते ही इसे साफ किया जाएगा.रामबन के सरी बगना गांव में बादल फट गया था और इसी घटना में दो नाबालिग भाइयों अकीब अहमद और मोहम्मद साकिब समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, धरम कुंड में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए. इनमें से दस मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि बाकी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
—————————————————
प्रभावित इलाकों में तेजी से चल रहा राहत बचाव का काम!
मुख्यमंत्री उमर अब्दूल्लाह के कार्यालय ने बताया कि रामबन में हुई इस त्रासदी से वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने जल्द ही हालात को ठीक करने, राहत और मरम्मत योजनाओं की समीक्षा करने की बात कही है.उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमों ने राहत कार्यों में तेजी ला रही है. उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है.पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी इस घटना पर दुख जताया है और बताया कि रामबन और बनिहाल इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. जनप्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारी मिलकर प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार के विधायक-मंत्री भी इलाके का दौरा कर लोगों की मदद करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *