-प्रेस क्लब पत्रकारों के साथ अभद्रता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा
ग्वालियर। भिंड जिले में पिछले कुछ दिनों से स्थानीय पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बदसलूकी का मामला ग्वालियर प्रेस क्लब के ज्ञापन के बाद बढ़ते दबाब के बाद पटाक्षेप हो गया है। भिण्ड से पत्रकारोंं ने फोन पर ग्वालियर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को यह जानकारी दी और ग्वालियर प्रेस क्लब का धन्यवाद दिया।
प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी रवि शेखर ने बताया कि भिण्ड में पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता को लेकर ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर, उपाध्यक्ष मचल सिंह बैस, सचिव प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र तोमर, संयुक्त सचिव नासिर गौरी, सदस्य करण वारसी, रविन्द्र सिंह कुशवाह संरक्षक डॉ. सुरेश सम्राट, ने आवश्यक बैठक बुलाकर मुद्दे की गंभीरता को समझा और तुरंत निर्णय लेकर सोमवार सुबह 1:00 बजे अपने सभी साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। चूंकि कलेक्टर अति आवश्यक कार्य से कोर्ट में बिजी होने के कारण उन्होंने एडीएम को ज्ञापन लेने के लिए निर्देशित किया और तत्काल सूचित करने को कहा।
उधर दोपहर 3 बजकर 16 मिनट पर भिण्ड पुलिस प्रशासन ने सरकार के दबाव के चलते सम्बंधित पत्रकारों को बुलाकर आपसी बातचीत के साथ मामले को पटाक्षेप करने को कहा। इस दौरान पत्रकारों और पुलिस प्रशासन के बीच सकारात्मक बातचीत भी हुई। पत्रकारों के साथ की गई इस अभद्रता में ग्वालियर प्रेस क्लब का दबाव काम आया। इस बात का सभी पत्रकारों ने एक साथ धन्यवाद दिया।
ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग या अन्य किसी भी स्थान पर चाहे वो जिला हो या दूर-दराज आंचलिक क्षेत्रों में हमारे पत्रकार मित्र, अगर किसी के साथ, किसी भी प्रकार का अन्याय किया जाता है तो ग्वालियर प्रेस क्लब उनके साथ खड़ा है। श्री तोमर ने बताया कि ग्वालियर प्रेस क्लब का पहला नियम पत्रकारों की सुरक्षा है। आने वाले दिनों में ग्वालियर र्प्रेस क्लब पत्रकार सुरक्षा कानून की लड़ाई लड़ेगा और यह हक पत्रकारों को दिलवाकर रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में ग्वालियर प्रेस क्लब के एक सैंकड़ा पत्रकार उपस्थित थे।
ग्वालियर प्रेस क्लब ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
