कांटे के मुकाबले में चला विराट गिल और अय्यर का बल्ला
वडोदरा. Agency.
भारतीय क्रिकेट टीम ने कांटे के मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत ने विपक्षी टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 300 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने थोड़ी सी परेशानी के बावजूद इस टारगेट को 49 ओवर में चेज कर लिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 93 रन की एक बेहतरीन पारी खेली।
न्यूजीलैंड के 301 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया को रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 39 रन की साझेदारी की, जिसमें रोहित ने 26 रन बनाए। बाद में गिल ने विराट कोहली के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया। गिल 71 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में श्रेयस अय्यर (49) ने विराट का बेहतरीन साथ दिया और धीरे-धीरे टीम को टारगेट के पास पहुंचाया।
लेकिन विराट के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने अय्यर और रविंद्र जडेजा (4) के विकेट भी जल्दी-जल्दी खो दिए। हालांकि इसके बाद हर्षित राणा ने 23 गेंद पर 29 रन बनाकर टीम के स्कोर को और आगे बढ़ाया। आखिर में केएल राहुल ने कूल रहते हुए नाबाद 29 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को 2 चौके और एक छक्का लगाकर 49 ओवर में ही जिता दिया। 7 गेंदों पर 7 रन का योगदान वाशिंगटन सुंदर ने भी दिया।
600 से ज्यादा रन वाले मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी
