मिर्जापुर रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने बोला हमला

आरक्षण का हथियार ,विपक्ष पर वार
मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदल देगा विपक्षी गठबंधन…
मिर्जापुर।एजेंसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को साम्प्रदायिक और जातिवादी बताया. यह हुए उन्होंने दावा किया कि विपक्ष ने मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने का फैसला कर लिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मिर्जापुर के मड़िहान रोड पर बरकछा कलां में एक लोकसभा उम्मीदवार के समर्थन में रैली की. इस दौरान उन्होंने मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  के घटक अपना दल की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राबर्ट्सगंज की उम्‍मीदवार रिंकी कोल के समर्थन में आयोजित एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी -कांग्रेस वोट बैंक के लिए समर्पित हैं, जबकि मोदी पिछड़ों तथा गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित है.पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगों को पहचान लिया है. ये लोग कट्टर साम्प्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं. जब भी उनकी सरकार बनेगी, वे इस आधार पर फैसला लेंगे. उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने के संदर्भ में कहा कि छोटा-सा भी घर बनाना होता है तो बार-बार मिस्‍त्री नहीं बदलते.
————————————————————
कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिलनी चाहिए
पीएम मोदी ने कहा, राम मंदिर को गाली देने वालों को एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, इंडी जमात का अगला निशाना हमारे देश का पवित्र संविधान है। बाबा साहेब आंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था, लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस ने रातों रात मुसलमानों को पिछड़ों का आरक्षण दे दिए। दलित और पिछड़ा समाज को 2012 में सपा ने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि मुसलमानों को दलितों के बराबर आरक्षण मिलना चाहिए। इंडी जमात इसके लिए संविधान बदलना चाहती है। ये मोदी को गाली देते हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध मोदी डटकर के कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *