दिल्ली-यूपी और मप्र में भी बरस रही आग
नई दिल्ली, एजेंसी. उत्तर भारत के अधिकांश राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजस्थान से लेकर पंजाब तक हर जगह गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कुछ दिनों गर्मी से राहत के आसार नहीं है. हालांकि, 29 मई से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है.
राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राज्य के कई जिलों में लू का प्रकोप हैं. आज यानी 28 मई को राजस्थान के चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर में 49.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 48.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान के पिलानी में इस बार गर्मी का 25 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. आज 28 मई को पिलानी का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले साल 1999 में पिलानी में 48.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया था. राजस्थान के चूरू में अब तक सर्वाधिक तापमान 50.8 डिग्री है, जो साल 2019 में दर्ज किया गया था. इस सीजन में पहली बार आज चूरू का अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
——————————
पंजाब और हरियाणा में गर्मी ने किया बेहाल
पंजाब और हरियाणा में भी इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. पंजाब के बठिंडा में आज दिन का पारा 49.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंजाब के हिसार में अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री और सिरसा में 50.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
——————————
दिल्ली में जारी है लू का प्रकोप
दिल्ली में आज अधिकांश स्थानों पर लू चली और कुछ स्थानों पर भीषण लू चली. मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-मुंगेशपुर में 49.9° सेल्सियस, नजफगढ़ में 49.8° सेल्सियस, नरेला में 49.9°सेल्सियस, ये दिल्ली का अब तक का सबसे अधिक तापमान है.हालांकि, मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ अपेक्षाकृत नए स्टेशन हैं लेकिन किसी ने भी कभी भी 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान को नहीं छुआ है. इसलिए मुंगेशपुर और नरेला में दर्ज किया गया 49.9 डिग्री सेल्सियस पारा दिल्ली के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान है.
पारा 50 पार… राजस्थान के इस जिले में टूटा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
